Weather Update Today: अगस्त के दूसरे हफ़्ते का मौसम अपडेट आ गया है। 7 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव आएगा। एक बार फिर तेज़ बारिश की संभावना है। जानिए…
सागर में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 अगस्त की शाम से एक बार फिर मौसम बदलेगा। बारिश का सिलसिला फिर शुरू होगा। 10 अगस्त से तेज़ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक का अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार अभी दो दिन और तेज़ धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसके बाद मानसून फिर से गति पकड़ लेगा।
सागर में अब तक औसत बारिश के कोटे का 64% बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल से 34% ज़्यादा है। सागर में अब तक 792 मिमी यानी 31 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। सागर संभाग के निवाड़ी और टीकमगढ़ ज़िले बारिश का अपना कोटा पूरा कर चुके हैं। यहाँ निवाड़ी में 45 इंच और टीकमगढ़ में 44 इंच बारिश हुई है। निवाड़ी में औसतन 40 इंच बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार सागर समेत पूरे बुंदेलखंड में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अगर अगस्त महीने में दो-तीन दिन और भारी बारिश हुई तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें:- पोस्ट ऑफिस में बड़ा डिजिटल बदलाव: अब डिजिटल पेमेंट से जुड़ेंगी सभी सेवाएं, जानें पूरी डिटेल
सागर में पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश से हजारों एकड़ में फैली सोयाबीन, मक्का और रतालू की फसलें प्रभावित हुई हैं। कुछ जगहों पर तो 70-80% तक नुकसान बताया जा रहा है। सागर में अतिवृष्टि से फसल नुकसान का मुद्दा विधानसभा में गूंजा खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने भी उठाया और मुख्यमंत्री से सर्वेक्षण कराकर राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की। सागर जिले के रहली, गढ़कोटा, देवरी, खुरई, जरुआ खेड़ा, मालथौन, राहतगढ़, केसली आदि इलाकों में अतिवृष्टि से खरीफ की फसलें खराब हुई हैं।