UPI में नया अपडेट: क्रेडिट लाइन से निकाल सकेंगे पैसे, जानें सबकुछ

UPI Credit Line Rules Change: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गुड़ न्यूज आई है। अगले महीने यानी अगस्त 2025 से बैंक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन की रकम भी आसानी से इस्तेमाल हो पाएगी। अबतक केवल सामान खरीदने की इजाजत थी। दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया था। NPCI के इस सर्कुलर में क्रेडिट लाइन लिंक करने के लिए नए नियम बताए गए हैं।

लोन अकाउंट से होगा सीधा पेमेंट

इन नए नियमों के तहत अब यूपीआई यूजर फिक्स डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड, प्रॉपर्टी, गोल्ड या फिर पर्सनल और बिजनेस लोन ओवरड्राफ्ट को यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लिंक करके उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। मतलब, अब Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप्लीकेशनंस के माध्यम से यूजर्स अपने लोन अकाउंट से सीधे पेमेंट कर पाएंगे।

NPCI ने जारी किया नया सर्कुलर

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के नए सर्कुलर के अनुसार, अब UPI के माध्यम क्रेडिट लाइन से न केवल दुकानों पर पेमेंट किए जा सकेंगे, बल्कि नगद निकालने, किसी को पैसे भेजने और छोटे दुकानदारों को पेमेंट करने का फीचर मिलेगा। पहले UPI पर क्रेडिट लाइन के जरिए केवल दुकानों पर ही पेमेंट होता था , लेकिन अब लोन ओवरड्रफ्ट को यूपीआई से लिंक करके इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: – Post Office Closed: आज 36 पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंद, नहीं निकाल पाएंगे पैसे – जानें वजह और पूरी लिस्ट

अगले महीने से शुरू होगी सुविधा!

NPCI ने सभी UPI मेंबर बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स , क्रेडिट लाइन देने वाली संस्थाओं और थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स को 31 अगस्त 2025 तक इन बदलावों को प्रभावी करने का निर्देश दिया है। ऐसे में करोड़ों यूपीआई यूजर्स इस सुविधा का अगले महीने से फायदा ले सकेंगे।

क्या होता है क्रेडिट लाइन?

गौरतलब है कि क्रेडिट लाइन एक प्रकार का लोन होता है। इस लोन को बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था अपकी इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर अप्रूव करता है। बैंक की ओर से पहले से अप्रूव क्रेडिट लाइन अकाउंट को आप UPI से लिंक कर सकते हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर बाद में री-पेमेंट कर सकते हैं।

Trains Cancelled: रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए इस रूट की ट्रेनें कर दी कैंसिल, सफ़र करने से पहले देख ले लिस्ट

Leave a Comment