Tuition Free Universities: यहाँ मिल गया एडमिसन तो लाइफ हो जाएगी सेट, नहीं लगती ट्यूशन फीस

Abroad Education, Germany : जर्मनी ने 2014 में अपनी 16 राज्यों की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस खत्म कर दिया था. जिसके बाद भारतीय छात्रों समेत यहां आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई बेहद किफायती हो गई. हालांकि कुछ राज्यों जैसे बाडेन-वुर्टेमबर्ग और बवेरिया में गैर-यूरोपीय छात्रों के लिए मामूली ट्यूशन फीस लागू की गई है. फिर भी ज्यादातर पब्लिक यूनिवर्सिटीज में सिर्फ सेमेस्टर फीस (100-350 यूरो)देनी पड़ती है जो स्टूडेंट सर्विसेज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पास को कवर करती है.

Top University of Germany: ये हैं टॉप 5 ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटीज

लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (LMU Munich)

जर्मनी की टॉप 5 ट्यूशन-फ्री यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं जहां ट्यूशन फीस नहीं लगती सिर्फ मामूली सेमेस्टर फीस देनी पड़ती है. इसमें पहली है लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (LMU Munich) जो म्यूनिख बवेरिया में है. यहां ट्यूशन फीस शून्य है.यहां फीस के नाम पर सिर्फ ₹33,000 प्रति सेमेस्टर देना होता है. इसके बैचलर कोर्स में नेचुरल साइंसेज, मेडिसिन, लॉ, ह्यूमैनिटीज, और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज शामिल हैं जबकि मास्टर्स में डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, न्यूरोसाइंस और इकोनॉमिक्स जैसे कोर्स इंग्लिश में उपलब्ध हैं.यह दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में से एक है और रिसर्च के लिए मशहूर है.

यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन (University of Bonn)

दूसरी है यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन जो बॉन,नॉर्थ राइन वेस्टफालिया में है. यहां भी ट्यूशन फीस लगती है और सिर्फ प्रति सेमेस्‍टर ₹30,500 देना होता है.बैचलर में मैथमेटिक्स, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, और एग्रीकल्चरल साइंसेज जैसे कोर्स हैं और मास्टर्स में कम्प्यूटर साइंस, एस्ट्रोफिजिक्स, ग्लोबल हेल्थ और न्यूरोसाइंस इंग्लिश में पढ़ाए जाते हैं. यह यूनिवर्सिटी मैथ्स और फिजिक्स में रिसर्च के लिए जानी जाती है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भाषा कोर्स भी ऑफर करती है.

हंबोल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन (Humboldt University of Berlin)

तीसरी है हंबोल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन,जो बर्लिन में है. इसकी सेमेस्टर फीस लगभग ₹26,500-31,000 तक है और ट्यूशन फीस शून्य है. बैचलर में सोशल साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, लॉ और कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्स हैं जबकि मास्टर्स में AI, डिजिटल मीडिया और इंटरनेशनल रिलेशन्स इंग्लिश में उपलब्ध हैं. बर्लिन जैसे शहर में होने के कारण यह रिसर्च और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बेहद लोकप्रिय है.

RWTH आखेन यूनिवर्सिटी (RWTH Aachen University)

चौथी है RWTH आखेन यूनिवर्सिटी, जो आखेन नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया में है.यहां ट्यूशन फीस नहीं लगती है और ₹26,500-31,000 की सेमेस्टर फीस देनी होती है. बैचलर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्स कराए जाते हैं.मास्टर्स में ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और रोबोटिक्स इंग्लिश पढ़ाया जाता है.यह इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है और BMW, Siemens जैसी कंपनियों के साथ इसकी पार्टनरशिप हैं.

यह भी पढ़ें:- School Closed: हरियाणा में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोन (University of Cologne)

पांचवीं है यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोन जो कोलोन नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया में है.यहां भी लगभग ₹26,500-31,000 की सेमेस्टर फीस देनी पड़ती है. बैचलर में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स और सोशल साइंसेज जैसे कोर्स हैं जबकि मास्टर्स में बिजनेस एनालिटिक्स, इंटरनेशनल मैनेजमेंट और हेल्थ इकोनॉमिक्स इंग्लिश में उपलब्ध हैं. यह यूनिवर्सिटी बिजनेस और मैनेजमेंट कोर्सेज में मजबूत है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम देती है.

Jobs in Germany: पढ़ाई के दौरान मिल सकता है काम

यहां पढ़ाई के दौरान छात्र 120 पूरे दिन या 240 आधे दिन काम कर सकते हैं. आम जॉब्स जैसे कैफे, ट्यूटरिंग या यूनिवर्सिटी असिस्टेंटशिप में प्रति घंटा लगभग ₹900-1,300 मिलते हैं.पढ़ाई के बाद 18 महीने का जॉब सीकर वीजा मिलता है जिसके दौरान आप जर्मनी में जॉब ढूंढ सकते हैं. इसके बाद EU ब्लू कार्ड या रेजिडेंस परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Salary in Germany: 88 लाख तक की सैलरी

जर्मनी की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है और यहां बेरोजगारी दर सिर्फ 3-5% है. 60% से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई के एक साल के अंदर जर्मनी में नौकरी पा लेते हैं.यहां की यूनिवर्सिटीज का BMW, Siemens, Bosch, SAP जैसे टॉप कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है जो इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट में मदद करती हैं.अगर सैलेरी रेंज की बात करें तो इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिकल)आदि की शुरुआती सैलरी लगभग ₹35-53 लाख तक का पैकेज मिलता है.इसी तरह कम्प्यूटर साइंस/डेटा साइंस/AI आदि का कोर्स पूरा करने वालों को लगभग ₹44-62 लाख तक की नौकरी मिल जाती है.बिजनेस/मैनेजमेंट की पढाई करने वालों का सलाना पैकेज लगभग ₹40-57 लाख तक होता है.मेडिसिन/हेल्थ साइंसेज का कोर्स करने वालों को लगभग ₹44-70 लाख तक मिलता है. सीनियर पोजीशन्स और अनुभव के साथ सैलरी लगभग ₹88 लाख तक जा सकती है.

UP बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइमटेबल जारी, प्रैक्टिकल 21 जनवरी से शुरू

Leave a Comment