SBI बैंक अलर्ट: कल इतने बजे से बंद रहेगी UPI सर्विस, जानें पूरा शेड्यूल

UPI service Closed: यदि आपका खाता SBI बैंक में है, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बैंक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2025 को रात 12:15 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक यानी कुल 45 मिनट के लिए UPI सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. बैंक ने बताया कि यह रुकावट एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते होगी ताकि सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके.

इस दौरान ग्राहक की सामान्य UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, एसबीआई ने यह भी कहा है कि UPI Lite सर्विस इस दौरान चालू रहेंगी. बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है.

क्या है UPI Lite?

बता दें कि UPI Lite एक पेमेंट सॉल्यूशन है. UPI के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं. UPI के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की UPI PIN जरूरत पड़ती है, यूपीआई लाइट के जरिए बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

कैसे एक्टिवेट करें यह फीचर

  • सबसे पहले पेटीएम/फोनपे/गूगलपे/भीम ऐप को ओपन करें
  • अब ‘यूपीआई लाइट एक्टिवेट’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अपना बैंक अकाउंट चुनें जिसे आप यूपीआई लाइट के साथ पैसे ऐड करने के लिए लिंक करना चाहते हैं.
  • वॉलेट में ऐड करने के लिए रकम डालें.
  • यूपीआई पिन डालें.
  • इसके बाद आपका यूपीआई लाइट वॉलेट अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.

Leave a Comment