List Of Cancelled Trains: आज भी एक बड़ी संख्या में लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करना पसंद करते हैं। इसके लिए रेलवे की तरफ से भी रोजाना काफी ट्रेनें चलाई जाती हैं। पर कई बार कई कारणों की वजह से ट्रेनें कैंसिल हो जाती हैं या कई ट्रेनों का रूट बदला जाता है और कई ट्रेनें देरी से भी चलते हैं। ऐसे में अगले महीने यानी अगस्त में भी कुछ ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं।
दरअसल, रेलवे द्वारा कई ट्रैकों पर मरम्मत, नई लाइन बिछाने आदि जैसे काम होते रहते हैं। इस कारण कई ट्रेनें रद्द तक हो जाती हैं। जैसे, भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक सुधार और तकनीकी काम के कारण झारखंड के कई हिस्सों में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। ऐसे में खासतौर पर रांची से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं कौन सी ट्रेनें कैंसिल रहेगी। आप आगे इसकी सूची देख सकते हैं…
अगस्त-सितंबर 2025 में ये ट्रेनें रहेंगे कैंसिल:-
- ट्रेन नंबर 18175/18176 (हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस) 18 अगस्त से 10 सितंबर तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 17007 (चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची)) 26 अगस्त और 9 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 17008 (दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची)) 29 अगस्त और 12 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 18523 (विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची)) 27 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर और 10 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 18524 (बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया – रांची)) 28 अगस्त, 1 सितंबर, 8 सितंबर और 11 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 17005 (हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची)) 28 अगस्त को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया-रांची)) 31 अगस्त को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 07051 (चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची)) 30 अगस्त को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 07052 (रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची)) 2 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 07005 (चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची)) 1 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है
- ट्रेन नंबर 07006 (रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची)) 4 सितंबर को कैंसिल रहने वाली है