अब पोस्ट ऑफिस में होगा UPI, QR कोड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ATP एप्लीकेशन की शुरुआत – Post Office Digital Payment

Post Office Digital Payment: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत दिशा देने जा रही है. डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने देशभर के डाकघरों में अगस्त 2025 से डिजिटल पेमेंट लागू करने की घोषणा की है. यानी अब डाकघर में भी UPI, QR कोड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए भुगतान किया जा सकेगा. अब तक देश के लाखों डाकघर डिजिटल पेमेंट सिस्टम से वंचित थे, क्योंकि उनके बैंक खाते यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लिंक नहीं थे. लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है.

यह अप्लीकेशन प्रधान डाकघर नवाबगंज व उससे संबंधित डाकघरों में 15 जुलाई से लागू हो रही है। डिजिटल इंडिया-कैशलेस इंडिया के तहत डाकघरों में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने तथा उनको आधुनिक बनाने के लिए एटीपी यानी उन्नत डाक प्रौद्योगिकी की शुरूआत की जा रही है।

एटीपी एप्लीकेशन की शुरुआत

इससे डाक कर्मियों का काम आसान होगा, साथ ही ग्राहकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रवर डाक अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नई एटीपी अप्लीकेशन के डेटा माइग्रेशन, सिस्टम अपडेट करने के दौरान 14 जुलाई को प्रधान डाकघर नवाबगंज व उससे संबंधित डाकघरों में सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा।

Also Read: RBI ने ग्रेड A और B अधिकारियों के लिए निकाली भर्तियां, 1.22 से 1.49 लाख होगी सैलरी, आज ही करें आवेदन

एटीपी अप्लीकेशन को ग्राहकों के अनुकूल बनाने के साथ बेहतर व तेज सेवाओं के लिए डिजायन किया गया है। यह अप्लीकेशन डाक विभाग को आधुनिक बनाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लोगों को कौन सी सुव‍िधा म‍िलेगी?

अब आप पोस्ट ऑफिस से सेवा लेते समय UPI स्कैन करके भुगतान कर सकेंगे. नकद लेन-देन की झंझट खत्म होगी और भुगतान तुरंत कन्फर्म होगा, रसीद भी मिलेगी. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल इंटीग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध सेवाएं और भी तेज और विश्वसनीय बनेंगी.

डाकघर भारत के सबसे पुराने और व्यापक नेटवर्क में से एक हैं. 1.5 लाख से अधिक डाकघरों के डिजिटल होने से ग्रामीण भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली की पहुंच और बढ़ेगी. इस कदम से न केवल ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सरकार के कैशलेस अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी.

Aadhaar New Rule: अब आधार कार्ड के लिए ये 4 डॉक्यूमेंट जरुरी..! इन नियम के तहत हो पायेगा काम

Leave a Comment