UPI Payment करते वक्त इन बातों का रखें

  • जब भी यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करें, हमेशा नेटवर्क जरूर चेक करें। ज्यादातर पेमेंट्स फेल होने का सबसे बड़ा कारण नेट इश्यू होता है।
  • जिसे भी पैसे भेजने हो उसकी UPI ID दो बार कंफर्म करें, इसके बाद पैसे भेजें।
  • पेमेंट करने के दौरान रिसीवर का नाम लिखकर आता है। यदि नाम मैच नहीं कर रहा है तो पेमेंट ना करें। ये फ्रॉड भी हो सकता है।
  • इससे इतर QR Codes स्कैन करने से पहले जांच लें।
  • अंजान लिंक या फिर किसी ऐसे एप के जरिए यूपीआई पेमेंट ना करें जिसकी क्रेडिबिलिटी ना हो। ये भी बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है।

3 Consecutive Days Public Holiday – स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस सब बंद, शेड्यूल देखें