Ayushman Card Apply online: अगर आप मुफ्त इलाज की सुविधा चाहते हैं तो आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत मिलने वाला Ayushman Card आपके लिए बेहद जरूरी है। अब सरकार ने इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया और भी आसान कर दी है। आप केवल 5 मिनट में घर बैठे मोबाइल ऐप की मदद से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भारत सरकार की एक हेल्थ स्कीम है जिसके अंतर्गत पात्र परिवारों को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। यह सुविधा देश के हजारों सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
नीचे दिए गए कुछ पात्रता मानकों के आधार पर आप यह कार्ड बनवा सकते हैं:
- गरीब परिवार (SECC डाटा के अनुसार)
- अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग
- बेघर, मजदूर, दिहाड़ी कामगार
- ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र परिवार
- शहरी क्षेत्रों के विशेष व्यवसाय जैसे रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, घरेलू कामगार
यह भी पढ़ें:- Railway Jobs 2025: 10वीं पास और ITI धारकों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका – अभी आवेदन करें!
अब मोबाइल ऐप से सिर्फ 5 मिनट में कैसे बनाएं Ayushman Card?
Step-by-Step प्रक्रिया:
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
‘ABHA App’ या ‘Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM)’ ऐप को डाउनलोड करें। - अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
OTP के माध्यम से लॉगिन करें। - अपना आधार नंबर दर्ज करें
आधार से KYC वेरिफिकेशन करें। - अपनी फैमिली डिटेल्स जांचें
SECC डाटा से अपने नाम की पुष्टि करें। - Ayushman कार्ड जनरेट करें
“Generate Ayushman Card” पर क्लिक करें और कुछ ही मिनटों में डिजिटल कार्ड डाउनलोड करें।
किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक हो)
- राशन कार्ड (कुछ मामलों में)
आयुष्मान कार्ड के फायदे
- ₹5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज
- पूरे देश में हजारों अस्पतालों में कैशलेस सुविधा
- OPD, IPD, दवा, टेस्ट, सर्जरी सब शामिल
- पूरा परिवार कवर होता है
- कोई उम्र या परिवार आकार की सीमा नहीं
5 साल से छोटे बच्चों के लिए नई राशन योजना लागू – जानिए पूरी डिटेल