Ajmer Train Cancelled: खातीपुरा यार्ड में चल रहे निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को यात्रा से पहले अपने रेल नंबर और समय की जानकारी जांचने की सलाह दी गई है. रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए वैकल्पिक प्रबंध करने की बात कही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल अंतर्गत खातीपुरा स्टेशन यार्ड में “खातीपुरा फेज द्वितीय चरण (पिट लाइन)” से जुड़े तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कई रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द अथवा मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएंगी. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित जानकारी जारी की गई है.
गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 14.09.25 को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाडी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को अजमेर के स्थान पर बांदीकुई से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बांदीकुई स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह रेल सेवाएं रहेगी मार्ग परिवर्तित (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
यह भी पढ़ें:- PNB की हाई रिटर्न FD स्कीम: ₹2 लाख पर मिलेगा ₹76,000 ब्याज, जानें कैसे करें निवेश
गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी.
गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 14.09.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी.