IRCTC New Update: रेलवे का नया नियम आज से लागू, यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

Railway New Rule: रेलवे से अक्सर सफर करने वाले जरा ध्यान दे ये खबर आपके लिए है. आज से भारतीय रेलवे ने एक नियम में बदलाव कर दिया है. ऐसे में ट्रेन से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ये खबर जरुर देख लिजिए. हर दिन रेलवे से लाखों यात्री सफर करते है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधा देने के लिए समय समय पर अपने कई नियम में बदलाव करता रहता है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से नए नियम लागू किए थे, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर टिकट की कीमतों में बदलाव तक के नियम शामिल थे.

क्या है नया नियम

आज यानी 15 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे का एक और नया नियम लागू हुआ है. नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन करना होगा. अब यात्रियों को आधार कार्ड से जुड़ें मोबाइल नंबर पर आए OTP से अपना वेरिफिकेशन करना होगा. इस नए नियम से पारदर्शिता आएगी और आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने में भी आसानी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ़ 10 मिनट में बनवाएँ PAN कार्ड! एक भी रुपया नहीं लगेगा, ऐसे बनवाएँ

ऐसा नियम क्यों लाया गया?

तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत होते ही 30 मिनट में एंजेट्स द्वारा ज्यादातर टिकट बुक कर दिए जाते हैं. जिस वजह से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी दिक्कत होती है.

तत्काल टिकट बुकिंग का समय

बता दें कि एसी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 10 बजे शुरू होती है. वहीं नॉन एसी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 11 बजे शुरू होती है.

सम्बंधित ख़बरें:-

सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त इस तारीख को खाते में आएगी, नोट कर लें तारीख – Subhadra Yojana

Leave a Comment