IMD Hight Alert: गिरगिट की तरह मौसम ने बदला रंग, कई राज्यों में होगी भीषण बारिश

Weather Latest Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में या कहें तो देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा कही बारिश तो कहीं धूप से लोग बेहाल है बरहाल बारिश का दौर जारी है। दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है और कही मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर है वहीं, अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।

इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक मानसूनी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के विंध्य क्षेत्र और पूर्वी तराई के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, बहराइच, अयोध्या, भदोही, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, रामपुर, शाहजहांपुर में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्नदाब के प्रभाव से अगले दो दिन प्रदेश के विंध्य क्षेत्र और पूर्वी-तराई में कल से दो दिन भारी बारिश के आसार हैं।लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:- Schools Merger: यूपी के ये 10827 स्कूल होंगे बंद, स्कूलों का विलय शुरू

इन शहरों बारिस की चेतावनी

बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, सारण में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मानसून इस बार दिल्ली-एनसीआर पर खूब मेहरबान दिख रहा है। सप्ताहांत पर लगातार हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।

आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी

ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह सुहावनी रही। हालांकि, सुबह से ही आसमान में बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा। दिन में धूप खिली, लेकिन बादलों का आना-जाना लगा रहा। शाम होते-होते काले बादलों ने डेरा जमा लिया और फिर राहत की फुहारें पड़ीं। इस दौरान लोग बारिश का आनंद लेते दिखे।उत्तराखंड में आज देहरादून और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। देहरादून सहित कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। वहीं बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है।

सम्बंधित खबरें:-

  1. School Holiday: सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा…लगातार इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियों की लिस्ट जारी
  2. DA Hike : इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, खाते में आएंगे 38000 तक रुपए , 1 जुलाई से लागू
  3. आपको घर खरीदना है…तो जान लीजिये महिला खरीदारों को सरकार और बैंक किस तरह की छूट देते हैं…
  4. ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर – अब ट्रेनों के सभी कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे – CCTV Cameras in Train

Leave a Comment