20th installment Date Released: हमारे देश की एक बड़ी जनसंख्या सीधे तौर पर खेती किसानी पर निर्भर है। हालांकि, देश में करोड़ों किसानों की आर्थिक दशा ठीक नहीं है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसानों को दिया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत पात्र किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल 3 किस्तों के रूप में दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेकर किसान बीज, खाद या खेती किसानी से जुड़ी अन्य छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की थी।
भारत सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 19 किस्त जारी कर चुकी है। 19वीं किस्त को जारी हुए 5 महीने बीत चुके हैं। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 20वीं किस्त जारी करने की तारीख का एलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:- Tuition Free Universities: यहाँ मिल गया एडमिसन तो लाइफ हो जाएगी सेट, नहीं लगती ट्यूशन फीस
करोड़ों किसानों को अब 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। किसान यह जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक 20वीं किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे। इसी दौरान वे योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसका एलान नहीं किया गया है। वे किसान जिन्होंने अभी तक योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है, उनको अगली आने वाली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा जिन किसानों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनको भी 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द ये जरूरी काम करा लेने चाहिए।
School Closed: हरियाणा में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान